देश और दुनिया की राजनीति में शनिवार को कई अहम घटनाक्रम सामने आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर को 11,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात दी, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल पुरस्कार को लेकर दिया गया विवादित बयान चर्चा में रहा, तो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी बड़ा बयान दिया। चुनाव आयोग ने भी मतदाता सूची सुधार को लेकर अहम घोषणा की है।
दिल्ली-एनसीआर को मिला बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर पैकेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन किया। 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने इन प्रोजेक्ट्स से जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है। द्वारका एक्सप्रेसवे से सिंघु बॉर्डर से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी अब मात्र 40 मिनट में तय होगी, जो पहले दो घंटे में पूरी होती थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर दिल्ली की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि मौजूदा सरकार दिल्ली की दशकों पुरानी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य चुनाव आयुक्त का मतदाता सूची पर बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला हर नागरिक मतदाता बने, यह संविधान का स्पष्ट प्रावधान है। उन्होंने बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत 1.6 लाख बूथ स्तर एजेंट्स ने मिलकर मसौदा मतदाता सूची तैयार की है। आयोग का कहना है कि यह कदम चुनावी पारदर्शिता को मजबूत करेगा।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से 16 दिन की, 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में मेगा रैली के साथ होगा। राहुल ने कहा कि “बिहार का चुनाव चोरी नहीं होने देंगे।” वहीं बीजेपी ने इस अभियान को चुनावी स्टंट बताते हुए राहुल गांधी पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया।
नोबेल अवॉर्ड को लेकर ट्रंप का विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर नॉर्वे को टैरिफ लगाने की धमकी दी। नॉर्वे के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने नॉर्वे के वित्त मंत्री को फोन पर कहा कि वह इस सम्मान के हकदार हैं। उन्हें इजरायल, पाकिस्तान और कंबोडिया ने शांति प्रयासों के लिए नामित किया है।
पाक सेना प्रमुख का भावनात्मक बयान
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने ब्रुसेल्स में कहा कि “खुदा ने मुझे रखवाला बनाया है, मुझे किसी पद की चाहत नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया था।
शनिवार के राजनीतिक घटनाक्रमों में जहां दिल्ली-एनसीआर को नई सौगात मिली, वहीं बिहार की राजनीति में राहुल गांधी की यात्रा ने हलचल पैदा की। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर ट्रंप और आसिम मुनीर के बयानों ने सुर्खियां बटोरीं। आने वाले दिनों में इन घटनाओं का असर राजनीति और कूटनीति दोनों पर दिख सकता है।