प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय मूल के नागरिकों के लिए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड देने का बड़ा ऐलान किया। इस दौरान ईरान और इजराइल के बीच संभावित युद्ध को लेकर वैश्विक तनाव गहराता नजर आया। वहीं, भारत में बिहार की वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान, महाराष्ट्र में मराठी-गैर मराठी विवाद और पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर आतंकियों के मारे जाने की खबरें भी सुर्खियों में रहीं।

पीएम मोदी का त्रिनिदाद एंड टोबैगो में ऐलान

घाना की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने उनका स्वागत किया। पोर्ट ऑफ स्पेन में पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारतीय मूल के छठी पीढ़ी के नागरिकों को OCI कार्ड दिया जाएगा। इससे वे बिना किसी पाबंदी के भारत में रह सकेंगे और काम कर सकेंगे। विपक्ष ने हालांकि इस यात्रा को लेकर सवाल उठाए और कांग्रेस ने कहा कि 50 साल में किसी प्रधानमंत्री ने यह दौरा नहीं किया।

बिहार में वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान

बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को लेकर राजनीतिक तापमान चढ़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने NDA और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिशें की जा रही हैं। लालू यादव ने आरोप लगाया कि सरकार मतदाताओं के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है और आधार कार्ड तक को पहचान के रूप में स्वीकार नहीं किया जा रहा।

महाराष्ट्र में मराठी-गैर मराठी विवाद के बीच अमित शाह का दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे और पुणे में मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस बीच ठाकरे बंधुओं की विजय रैली को लेकर मराठी भाषा के मुद्दे पर विवाद छिड़ गया। ठाकरे समर्थकों ने दुकानदारों से जबरन मराठी में बात करने के लिए माफी मंगवाई। इस पर मंत्री नितेश राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी और ठाकरे भाइयों को खुली चुनौती दी।

ईरान-इजराइल के बीच युद्ध की आशंका

पश्चिम एशिया में ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी समय युद्ध शुरू हो सकता है और इस बार पहला हमला ईरान की ओर से होने की आशंका है। तेहरान में हुए धमाकों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ईरान के अडिग रुख ने हालात को और विस्फोटक बना दिया है। चीन और रूस के सहयोग से ईरान ने अपनी सैन्य क्षमताएं मजबूत कर ली हैं।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बढ़ता तनाव

पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकियों को मार गिराया है। सेना के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर पहले से तैयार सैनिकों ने भारी गोलीबारी के बीच इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह घटना पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच पहले से चले आ रहे तनाव को और बढ़ा सकती है।