ईरान और इजरायल के बीच युद्ध अब अपने खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। इजरायली वायुसेना ने ईरान में जबरदस्त तबाही मचाई है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने ईरान के 40 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया है। ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका को चेतावनी दे डाली है।
ईरान की राजधानी तेहरान में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। बीती रात भर लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं। इजरायली फाइटर जेट्स ने नए दौर के हमलों की शुरुआत की, जिससे तेहरान का हवाई क्षेत्र पूरी तरह से उनके नियंत्रण में आ गया है। संघर्ष की शुरुआत को एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ और इस दौरान इजरायली सेना ने तेहरान की हवाई स्पेस पर लगभग पूरी तरह कब्जा जमा लिया है।
वहीं ज़मीन पर भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ईरान की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, दुकानें बंद हैं और कम्युनिकेशन सिस्टम भी बुरी तरह ठप हो चुका है। राजधानी तेहरान में तबाही के निशान हर तरफ दिख रहे हैं। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि शहर लगभग वीरान हो चुका है।
अब कितने दिन टिकेगा ईरान?
तेहरान में तबाही के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि ईरान इस जंग में कब तक टिक पाएगा। लगातार हो रहे हमलों के कारण ईरान की सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे को गहरा नुकसान पहुंचा है। इजरायल की रणनीतिक बढ़त और अमेरिका के समर्थन से यह लड़ाई ईरान के लिए बेहद मुश्किल होती जा रही है।
अमेरिका की फाइनल वार्निंग, दुनिया में बढ़ा तनाव
पिछले छह दिनों से इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है और ईरान को हर दिन भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब इस युद्ध का असर दुनिया भर में दिखने लगा है। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता, तेल की कीमतों में उछाल और राजनयिक हलकों में तनाव गहराता जा रहा है।
इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अंतिम चेतावनी देते हुए सरेंडर करने को कहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने अब तक ईरान के कई प्रमुख शहरों पर बमबारी की है। साथ ही यह खबर भी आ रही है कि अमेरिका ने भी अब इस जंग में पूरी तरह से एंट्री ले ली है। इससे यह साफ है कि अब यह लड़ाई सिर्फ दो देशों की नहीं रह गई, बल्कि इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ने वाला है।





