पीएम मोदी इनदिनों लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हैं. अलग-अलग राज्यों का तुफानी दौरा कर रहे हैं. जनता को करोड़ो की परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
और जातीगत जनगणना पर विपक्ष पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा, कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है. इसलिए गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है. कांग्रेस आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी की बात करती है. कांग्रेस हिन्दुओं को बांटकर देश को बांटना चाहती है.
बिहार में जाति जनगणना का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के साथ ही इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां सरकार आंकड़ों को जारी करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है. सरकार में शामिल सभी पार्टियों इसको जनता के हित में बता रही है.
तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय गणना के आंकड़ों को फर्जी बताया है. साथ ही कहा की रिपोर्ट में कई खामियां है. तो वही ये पुरा मामला सुप्रीम कोर्ट भी पंहुच गया हैं. जिसपर सुनवाई 6 अक्टुबर को होगी.
Newsclick के पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की रेड
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह मनी लॉन्ड्रिंग और अपने प्लेटफॉर्म पर चीन के पक्ष में कंटेंट पब्लिश करने के आरोप में ईडी द्वारा दर्ज मामले के सिलसिले में मीडिया आउटलेट न्यूज़क्लिक से जुड़े स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.
यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर समेत 50 से ज्यादा न्यूज क्लिक के कार्यालयों और उसके कर्मचारियों के आवासों पर की गई. पुलिस ने पत्रकारों के लैपटॉप जब्त कर लिए. घंटो चली रेड के बाद न्यूजक्लीका का दफ्तर सील कर दिया गया.
कनाडा के खिलाफ भारत का बड़ा ऐक्शन, 41 डिप्लोमैट्स को देश छोड़ने का आदेश
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जार की हत्या को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अब भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने कनाडा से कहा है कि वह अपने 41 राजनयिकों को 10 अक्टूबर तक वापस बुला ले. भारत ने यह भी कहा है कि अगर कनाडा ऐसा नहीं करता है तो इन राजनयिकों को भारत में राजनयिक छूट भी नहीं मिलेगी.







